ABOUT US

Shree Dixit Education Pvt. Ltd provide complete guidence to the childrens , improve skills and knowladge .

We Are Creative And Awesome

श्री दीक्षित एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य उद्देश्य पूर्ण शिक्षा प्रदान करना और एक आदर्श जीवन जीने की कला को विकसित करना है | पूर्ण शिक्षा का आशय सभी विद्यार्थियों को एक समान शिक्षा प्रदान करना है | जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी या अन्य कोई भी माध्यम हो इन सभी माध्यमों को भिन्न - भिन्न न करके एक ऐसा पाठ्यक्रम और तकनीकि जो प्रत्येक स्थान के अनुसार आवश्यक सभी भाषाओं में सिखाया जाए | प्राथमिकता : संस्था की प्रथम प्राथमिकता तकनीकि के सहारे उन सभी विद्यार्थियों के लिए जिनकी उम्र के अनुसार योग्यता पर्याप्त नहीं है, ऐसे सभी विद्यार्थियों को एक निश्चित और कम से कम समय में तकनीकि के माध्यम से पूर्ण रूप से सक्षम बनाना है | विशेष : शिक्षकों के लिए कैसे विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन करें और किस प्रकार की तकनीकि का प्रयोग करके एक निश्चित समय में उच्चकोटि की शिक्षा प्रदान की जाये | उच्चकोटि की शिक्षा का अर्थ यह है कि किसी भी विषय को अध्यापक के द्वारा क्रमशः सिखाना उच्चकोटि की शिक्षा के अंतर्गत माना जाता है | इसलिए संस्था की प्रथम प्राथमिकता पूर्ण और उच्चकोटि की शिक्षा प्रदान करना है | छात्रों और अभिभावकों के लिए एक विशेष मार्गदर्शन सत्र भी उपलब्ध कराना हमारी संस्था की गतिविधियों में सम्मिलित है | संस्था के द्वारा जो भी तकनीकि शिक्षण कार्य हेतु प्रयोग की जायेगी वह समस्त विद्यार्थियों के लिए सदैव अनुकूल होगी |

name

यदि हम अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नही करते कभी भी तो यह निश्चित है की दुनियाँ की कोई भी शक्ति हमारे लक्ष्य मार्ग से हमको विचलित नहीं कर सकती |

admin-img

CONTACT US

CONTACT INFO



123 movies